अपराध

सावधान : गांव में लैपटॉप लेकर पहुंचता है गिरोह... ग्रामीणों से केवाईसी व पेंशन के नाम पर बैंक डिटेल लेकर खाते से उड़ाते हैं पैसे, SP STF ने किया अलर्ट

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा सूचित किया गया है कि धोखाधड़ी एवं जालसाजी करने वाला एक गिरोह विभिन्न जनपदों में सक्रिय है। गिरोह द्वारा गरीबों को लक्षित कर धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि उक्त गिरोह के सदस्य एक लैपटॉप के साथ गांव में जा रहे हैं। ये लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं या डीबीटी योजनाओं का हवाला देते हुए केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक डिटेल लेते हैं और बाद में उक्त बैंक अकाउंट से सारी धनराशि निकाल लेते हैं।

ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें

पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने कहा है कि यदि ऐसे संदिग्ध लोग कहीं दिखते हैं, तो उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करें अथवा उनके बारे में यथासंभव विवरण जैसे मोटरसाइकिल नंबर आदि के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 नंबर पर सूचित करें।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना